Home > Crime > Youth Killed : गोविंदपुर के थीम पार्क में सरस्वती पूजा के लिए घर से निकले युवक की हत्या

Youth Killed : गोविंदपुर के थीम पार्क में सरस्वती पूजा के लिए घर से निकले युवक की हत्या

Jamshedpur: ( Youth Killed) गोविंदपुर थाना क्षेत्र के थीम पार्क में सुंदर हातू को कोचा टोला निवासी जयप्रकाश धन की हत्या कर दी गई है। 25 वर्षीय जयप्रकाश धन का शव थीम पार्क में मिला। सुबह लोग थीम पार्क पहुंचे तो देखा शव पड़ा हुआ है।

Youth Killed Brutally 

लोगों कहना है कि जयप्रकाश धन की निर्ममता से हत्या (Youth Killed) की गई है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद गोविंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक के शव के पास एक टॉर्च पड़ी मिली है। मृतक के हाथ में ताला और चाबी भी है। पुलिस ने टॉर्च और ताला चाबी जब्त कर लिया है। इसे फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

Youth Killed in Govindpur Jamshedpur

Youth Killed in Govindpur Jamshedpur

इस पर घटना को अंजाम देने वालों के फिंगरप्रिंट्स हो सकते हैं। पुलिस को परिजनों ने बताया कि जयप्रकाश धन रात को सरस्वती पूजा पंडाल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। वहां उसने दर्शन किया और इसके बाद वहां से निकल गया। फिर घर नहीं पहुंचा।

इसे भी पढ़ें- Kapali Murder : कपाली में दिनदहाड़े चाकू मार कर युवक का कत्ल

देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो जयप्रकाश की मां और अन्य परिजन उसकी तलाश में निकले। क्षेत्र का कोना-कोना छान मारा। लेकिन जयप्रकाश धन का कुछ पता नहीं चला था। सुबह परिजनों को जानकारी मिली की थीम पार्क में एक लाश पड़ी है। इस पर परिजन थीम पार्क पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। थीम पार्क में जय प्रकाश धन का शव पड़ा हुआ था। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द अपराधी पकड़े जाएंगे।

You may also like
Purse Recovered : पुलिस ने बरामद कर महिला के बेटे को सौंपा गिरा हुआ ज़ेवरात से भरा पर्स+ VdO
Shivam Firing Case : धतकीडीह में शिवम घोष को गोली मारने वाले सात बदमाशों को पुलिस ने भेजा जेल, जानें क्यों मारी गई थी गोली‌+ VDO
Golmuri Hanging : गोलमुरी में युवक ने फांसी लगा कर दे दी जान, प्रेमिका के पिता ने दी थी धमकी+ VDO
Brown Sugar Case : पुलिस ने मानगो में तीन ब्राउन शुगर तस्करों को किया गिरफ्तार, 40 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद + VDO

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!