Home > Crime > Youth Killed : गोविंदपुर के थीम पार्क में सरस्वती पूजा के लिए घर से निकले युवक की हत्या

Youth Killed : गोविंदपुर के थीम पार्क में सरस्वती पूजा के लिए घर से निकले युवक की हत्या

Jamshedpur: ( Youth Killed) गोविंदपुर थाना क्षेत्र के थीम पार्क में सुंदर हातू को कोचा टोला निवासी जयप्रकाश धन की हत्या कर दी गई है। 25 वर्षीय जयप्रकाश धन का शव थीम पार्क में मिला। सुबह लोग थीम पार्क पहुंचे तो देखा शव पड़ा हुआ है।

Youth Killed Brutally 

लोगों कहना है कि जयप्रकाश धन की निर्ममता से हत्या (Youth Killed) की गई है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद गोविंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक के शव के पास एक टॉर्च पड़ी मिली है। मृतक के हाथ में ताला और चाबी भी है। पुलिस ने टॉर्च और ताला चाबी जब्त कर लिया है। इसे फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

Youth Killed in Govindpur Jamshedpur

Youth Killed in Govindpur Jamshedpur

इस पर घटना को अंजाम देने वालों के फिंगरप्रिंट्स हो सकते हैं। पुलिस को परिजनों ने बताया कि जयप्रकाश धन रात को सरस्वती पूजा पंडाल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। वहां उसने दर्शन किया और इसके बाद वहां से निकल गया। फिर घर नहीं पहुंचा।

इसे भी पढ़ें- Kapali Murder : कपाली में दिनदहाड़े चाकू मार कर युवक का कत्ल

देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो जयप्रकाश की मां और अन्य परिजन उसकी तलाश में निकले। क्षेत्र का कोना-कोना छान मारा। लेकिन जयप्रकाश धन का कुछ पता नहीं चला था। सुबह परिजनों को जानकारी मिली की थीम पार्क में एक लाश पड़ी है। इस पर परिजन थीम पार्क पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। थीम पार्क में जय प्रकाश धन का शव पड़ा हुआ था। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द अपराधी पकड़े जाएंगे।

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Jamshedpur Theft : लौहनगरी में चोरी की घटनाएं अंजाम दे रहे थे ओडिशा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बदमाश, दबोचे गए +VDO
Buldozer Action : आदिवासियों ने उलीडीह व बिरसानगर से हटाया अतिक्रमण, बिरसानगर में गरजा बुल्डोजर+ VDO

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!