Home > Crime > बर्मामाइंस में ब्राउन शुगर पीने वाले युवक ने फांसी लगाकर खत्म कर ली अपनी जिंदगी, तफ्तीश में जुटी पुलिस

बर्मामाइंस में ब्राउन शुगर पीने वाले युवक ने फांसी लगाकर खत्म कर ली अपनी जिंदगी, तफ्तीश में जुटी पुलिस

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के पूजा कॉलोनी में एक युवक 26 वर्षीय मंगल सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने शनिवार की रात फांसी लगाई है। घटना की जानकारी मिलने पर बर्मामाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को एमजीएम अस्पताल में रखवा दिया था। रविवार को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल के शीतगृह से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मंगल सिंह के पिता माधव सिंह ने बताया कि उनका बेटा कई साल से ब्राउन शुगर का आदी था। कई दिन तक खाना नहीं खाता था। 200 ₹400 मांगता था और इसके लिए झगड़ा करता था इसीलिए उसे इस बस्टस के दूसरे घर में सहने को दिया गया था वहां रहता था और वहां भी अड्डे बाजी करने लगा था लड़कों को इकट्ठा करके गांजा ब्राउन शुगर आदि पीता था रविवार की रात गम से से स्पेस के छत की एंगल से लटक कर फांसी लगा ली है उसने फांसी क्यों लगाई इसका कारण पता नहीं चल सका है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ब्राउन शुगर बिक्री के नेटवर्क को नहीं तोड़ पा रही पुलिस
जमशेदपुर में ब्राउन शुगर का कारोबार काफी बढ़ गया है। कोई भी इलाका इससे अछूता नहीं है। जहां ब्राउन शुगर की बिक्री नहीं होती हो। नौजवानों में ब्राउन शुगर का नशा फैल रहा है। इससे जहां युवा शक्ति बर्बाद हो रही है। तो वहीं नशा माफिया मालामाल हो रहे हैं। पुलिस गाहे-बगाहे ब्राउन शुगर बेचने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजती है। लेकिन, इस धंधे की बड़ी मछलियां अभी भी बाहर हैं। पुलिस ब्राउन शुगर बिक्री के नेटवर्क को नहीं तोड़ पा रही है।

You may also like
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न

1 Response

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!