Home > Education > एक्सएलआरआइ के छात्र को मिला पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2022

एक्सएलआरआइ के छात्र को मिला पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2022

बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं एक्सलर गिरिजेश श्रीवास्तव
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ के आर्गनाइजेशनल बिहेवियर में इएफपीएम के छात्र गिरिजेश श्रीवास्तव को पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड (2022) दिया गया। उन्हें लीडिंग माइंड्स इन एचआर की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। यह अवार्ड एचआर लीडर व कंसल्टिंग के क्षेत्र में दुनिया में काफी प्रतिष्ठित सम्मान है। हर साल ना सिर्फ अपने संस्थान बल्कि पूरी एचआर कम्युनिटी व बिजनेस वर्ल्ड के लिए थॉट लीडर के तौर पर बेहतर कार्य करने वाले उम्मीदवार को ही यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिया जाता है। इस सम्मान से गिरिजेश के साथ ही एक्सएलआरआइ प्रबंधन में उत्साह है। यह पुरस्कार उन लोगों के लिए है जिन्होंने मानव संसाधन में दूसरों के लिए चुनौतीपूर्ण मानदंड स्थापित किये हैं।
डिजिटल एचआर एक्सपर्ट हैं गिरिजेश
गिरिजेश एक पुरस्कार विजेता एचआर लीडर हैं. इनके पास 15 से अधिक वर्षों तक वैश्विक व संस्थान के स्तर पर लोगों के संगठनात्मक प्रदर्शन को बढ़ाने में बेहतर कार्य करने का अनुभव है। वे डिजिटल एचआर में एक्सपर्ट हैं. उनके द्वारा डिजाइन किए गए इंटरवेंशन का उपयोग दुनिया भर में फॉर्च्यून समेत 500 कंपनियों द्वारा किया जाता है। इससे पहले, गिरिजेश को इकोनॉमिक टाइम और टीए पाई यंग एचआर लीडर अवार्ड, एपेक्स इंडिया से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें एचआर लीडर अवार्ड, सीईओ अवार्ड फॉर एक्सीलेंस, आउटस्टैंडिंग लर्निंग लीडर अवार्ड और बेस्ट एम्प्लॉई एंगेजमेंट टीम ऑफ द ईयर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
गीतकार और संगीतकार भी रह चुके हैं
गिरिजेश पेशेवर जीवन में गीतकार और संगीतकार भी हैं। उनके चार गाने हैं जो 200 से अधिक म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

You may also like
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न
Raid : स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वाले पांच दुकानदारों पर जुर्माना
Makar Sankranti : टुसू व मकर संक्रांति को के लिए घाटों की सफाई, डेंजर लाइन चिन्हित

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!