गुड़ाबांदा प्रखंड के भालकी गांव में शुक्रवार को बाहा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पूजा अर्चना हुई। भालकी गांव के लोग जाहेरगढ़ में जुटे और यहां पूजा अर्चना की गई पूजा अर्चना नई के बाबा कानूराम हेंब्रम ने कराई इस मौके पर जिला परिषद सदस्य शिवनाथ मंडी ने जाहिर आओ मोरे शुरू से आशीर्वाद मांगा इस मौके पर मांझी बाबा वनमाली हेंब्रम सीताराम किसको सुभाष चंद्र आदि मौजूद रहे।