धालभूमगढ : देवशोल गांव के लाटा टोला में 3 साल से जल मीनार खराब है। जल मीनार खराब होने से बस्ती के लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। उन्हें काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। जलमीनार खराब होने की जानकारी मिलने के बाद भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष नौशाद अहमद शुक्रवार को लाटाटोला पहुंचे और बस्ती वासियों से मिले। उनकी समस्या जानी। उन्हें आश्वासन दिया कि वह प्रखंड के अधिकारियों से कहकर मीनार जल्द ठीक कराएंगे।
DhalbhomGarh News, DhalbhomGarh: लाटा टोला में जल मीनार खराब, District President of BJP's Minority Morcha Naushad Ahmed assured to repair it, Jharkhand News, Newsbee news, Water tower damaged in Lata Tola, धालभूमगढ समाचार, भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष नौशाद अहमद ने दिया ठीक कराने का आश्वासन