न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में 4 दिन बाद मंगलवार को पानी की आपूर्ति शुरू हो सकी है। बिष्टुपुर स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के फिल्टर प्लांट में मोटर खराब हो जाने की वजह से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी की सप्लाई ठप थी। 1140 मकानों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी। इससे लोग परेशान थे। मंगलवार को मोटर ठीक हुई। इसके बाद शाम को जलापूर्ति शुरू हुई है। बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा कि वह जिला प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि गर्मी शुरू होने से पहले ही फिल्टर प्लांट में खराब पड़ी मोटरों की मरम्मत करा दी जाए। ताकि गर्मी में मोटर खराब ना हो। गर्मी में मोटर खराब होने से जलापूर्ति ठप होगी तो बागबेड़ा में हाहाकार मच जाएगा। भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा कि बागबेड़ा कॉलोनी के मुखिया के पास अभी फंड नहीं है। जिससे वह मोटर की मरम्मत करा सकें। उन्होंने कहा कि अभी भी बागबेड़ा के लोगों को दूषित पानी मिल रहा है। यहां फिल्टर प्लांट काम नहीं करता। फिल्टर प्लांट की मशीनें खराब पड़ी हुई हैं। उन्होंने मांग की कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में फिल्टर प्लांट बनाया जाना है। इसे जल्द बनाया जाए।