न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : अग्रसेन जयंती को लेकर जिला अग्रवाल सम्मेलन में मंगलवार को ट्रेजर हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस प्रतियोगिता में 14 टीमों ने हिस्सा लिया। सभी टीमों की आकर्षक सजी हुई गाड़ियां निकलीं। उन्हें कई स्पाट पर जाते हुए मरीन ड्राइव के बंजारा रेस्टोरेंट पहुंचना था। यहां पुरस्कार की घोषणा की गई। पहला पुरस्कार जीतने वाली टीम वॉकिंग ऐलांग यूथ थी। इसमें कंचन अग्रवाल व पूजा खंडेलवाल आदि शामिल थे। दूसरे स्थान पर कृतांश एक पहल टीम रही। इसमें हेमंत अग्रवाल और विजय विश्वकर्मा आदि शामिल थे। तीसरा पुरस्कार मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा की टीम को मिला। इसमें अश्विनी अग्रवाल व विवेक पुरोहित आदि शामिल थे। पहले विजेता को 11000 रुपए, दूसरे स्थान पर आने वाले को 5000 रुपए और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 3000 रुपए का पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा का पुरस्कार जेठिया की सवारी टीम ने जीता। उन्हें 5000 रुपए दिए गए।