न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह में विक्की मोटर ट्रेनिंग की कार में आग लग गई। इस सड़क हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। जैसे ही आग लगी स्थानीय लोगों और ट्रैफिक पुलिस ने आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। आग कार के इंजन में लगी थी। क्षेत्र के लोगों ने फायर फाइटर यंत्र के जरिए कार की आग बुझाने की कोशिश की। बाद में दमकल भी बुलाया गया। बताते हैं कि यह कार लोगों को ड्राइविंग सिखाने के काम में आती है। लेकिन, कार का व्यवसायिक प्रयोग हो रहा है। लेकिन, इसकी नंबर प्लेट सफेद है। यानी इसे प्राइवेट में चलाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-सीतारामडेरा स्थित कोर्ट में मनप्रीत हत्याकांड के मुख्य आरोपी नवीन सिंह पर चली गोली, पुलिस प्रशासन में हड़कंप