सप्ताह में 5 दिन चलाई जाएगी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची बनारस एक्सप्रेस 20 अगस्त से दोबारा पटरी पर दौड़ने वाली है। इस एक्सप्रेस ट्रेन को रांची से सोमवार , मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को चलाया जाएगा। इस तरह यह एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में 5 दिन चलेगी। इसी तरह बनारस रांची एक्सप्रेस वाराणसी से 21 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी से मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 5 दिन चलेगी। लोगों को इस एक्सप्रेस ट्रेन का काफी इंतजार था। लोग मांग कर रहे थे कि रांची और वाराणसी के बीच सीधे ट्रेन चालू की जाए। इसे लेकर रांची रेल मंडल ने दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के जरिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद अब इस ट्रेन को दौड़ाने की तारीख तय कर दी गई है।