आइंदा घटना होने पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व शिव सेना ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
जमशेदपुर: सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के एग्रिको स्थित जेएच तारापोर इंग्लिश मीडियम स्कूल में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। यहां दो छात्र तिलक लगाकर पहुंच गए थे। जैसे ही दोनों छात्र अपनी क्लास में पहुंचे क्लास टीचर ने दोनों छात्रों को क्लास से सस्पेंड कर दिया और छात्रों को स्कूल के बाहर मैदान में खड़ा कर दिया। दोनों छात्रों को चेतावनी दी गई कि अगर आइंदा तिलक लगाकर स्कूल आए तो उन्हें नाम काटकर स्कूल से बाहर कर दिया जाएगा। इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई परिजन स्कूल पहुंच गए। परिजनों के साथ आसपास के लोग भी स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा हुआ। मामले की जानकारी होते ही हिंदू संगठन के लोग भी जमा हो गए। इस घटना के लिए प्रबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि छात्रों को प्रताड़ित करने का काम किया गया है। कहा जा रहा है कि सभी जाति, धर्म और समुदाय के बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं। लेकिन हिंदू छात्रों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। चेतावनी दी गई है कि अगर आगे स्कूल प्रबंधन का यही रवैया रहा तो हिंदू विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और शिवसेना के लोग प्रदर्शन करेंगे।