न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के बसंत टाकीज के पास मंगलवार को लगभग 2:30 बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि 5 राउंड फायरिंग हुई है। गोली लगने से 2 लोग घायल हुए हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक व्यक्ति सब्जी खरीदने आया था। उसके पैर में गोली लगी है और एक सब्जी विक्रेता को गोली लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही साकची थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया है। लोगों का कहना है कि दोनों युवक फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। दोनों अपना चेहरा ढके हुए थे। इसलिए कोई उन्हें पहचान नहीं सका।