न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया के पास मीरूडीह में स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रही 2 छात्राओं की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों छात्राएं तालाब में नहाने चली गई थीं। यह छात्राएं रिश्ते में बहन लगती हैं। एक का नाम मनीषा पाल और दूसरे का नाम गीतांजलि पात्रो है। मनीषा पाल के पिता खगेश्वर पाल ने बताया कि उनकी बेटी की उम्र 6 साल है। कृष्णा पात्रो खगेश्वर पाल के साले हैं। मनीषा पाल और गीतांजलि पात्रो मीरूडीह में शिव रूद्र इंग्लिश स्कूल में पढ़ती थीं। बुधवार की दोपहर स्कूल में छुट्टी हुई। इसके बाद दोनों छात्राएं घर ना कर अन्य बच्चों के साथ मीरूडीह स्थित तालाब में नहाने लगीं। इसी दौरान दोनों डूब गईं। ग्रामीणों को सूचना मिली तो किसी तरह तालाब से दोनों को निकाला गया। इसके बाद परिवार वालों को सूचना दी गई। परिवार वाले दोनों छात्रों को लेकर जमशेदपुर पहुंचे। यहां मनीषा पाल को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया और गीतांजलि पात्रो को टीएमएच ले जाया गया। मनीषा पाल को एमजीएम अस्पताल में और गीतांजलि पात्रो को टीएमएच में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन दोनों के शव वापस अपने गांव लेकर चले गए हैं।
इसे भी पढ़ें – कपाली में मदरसा फैजुल उलूम की दूसरी शाखा का मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने किया शिलान्यास, 100 बेड का हॉस्टल भी बनेगा