जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के रानी कुदर से तीन मार्च को कुछ लोगों ने ट्रैफिक पुलिस बन कर टाटा टिगोर कार पार कर दी थी। इस मामले में कदमा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजोड़ी गांव हिल व्यू कॉलोनी के रहने वाले राजकुमार उर्फ राजवीर उर्फ मनोज ने इस घटना को अंजाम दिया है और कार वहीं खड़ी है। इस पर कदमा थाना पुलिस ने एमजीएम पुलिस के साथ राजकुमार के घर के परिसर में छापामारी की और टाटा टिगोर कार बरामद कर ली। इसके बाद सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह के रहने वाले राजीव कुमार उर्फ राजू को चोरी की टाटा मैजिक के साथ धर दबोचा। यह दोनों लोग चोरी की गाड़ियों को कटिंग करवाने के लिए कबाड़ी के यहां ले जा रहे थे। तभी पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। पुलिस ने इनके पास से टाटा टिगोर कार व टाटा मैजिक और ट्रैफिक पुलिस जैसा दिखने वाला ड्रेस, पैंट, सफेद रंग की फुल शर्ट और पुलिस पदाधिकारी जैसा एक जोड़ा ब्राउन रंग का जूता बरामद किया है। गिरफ्तार राजकुमार के खिलाफ मानगो और सिदगोड़ा में पहले भी केस दर्ज है। कदमा थाना पुलिस ने बताया कि 48 घंटे के अंदर उन्होंने चोरी की गाड़ी बरामद कर ली और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
arrested, Jamshedpur : ट्रैफिक पुलिस बनकर कदमा के रानी कुदर से टाटा मैजिक व कार चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, sent to jail, Tatanagar News, Two accused who stole Tata Magic and car from Rani Kudar of Kadma by posing as traffic police, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, भेजा गया जेल