न्यूज़ बी रिपोर्टर, मोहाली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को पंजाब के लोगों को कई सौगात देंगे। इसमें होमी भाभा कैंसर अस्पताल भी शामिल है। मोहाली के न्यू चंडीगढ़ में बने इस अस्पताल का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पंजाब में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला दौरा है। इसके पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तब प्रधानमंत्री पंजाब गए थे और आधे रास्ते से लौट कर आए थे। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब जा रहे हैं। माना जा रहा है कि कैंसर अस्पताल मिलने से पंजाब के कैंसर मरीजों को फायदा होगा। पंजाब के मालवा क्षेत्र के लिए यह अस्पताल एक नई उम्मीद लेकर उभरेगा। अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहाली के एयरपोर्ट पर दोपहर बाद 1:15 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद कार के जरिए अस्पताल जाएंगे। यहां अस्पताल के उद्घाटन का कार्यक्रम है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अनुसंधान केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे। फिरोजपुर में 490 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 100 बेड वाले पीजीआई सेटेलाइट सेंटर, कपूरथला व होशियारपुर में 325 करोड़ रुपए की लागत वाली 100 सीटों के दो मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन होगा। 17 सौ करोड़ रुपए की लागत से अमृतसर सड़क को फोरलेन करने की योजना की भी शुरुआत हो रही है। 410 करोड़ रुपए की मुकेरिया तलवाड़ा रेल लाइन को नई ब्रॉडगेज लाइन में परिवर्तित करने की योजना का भी ऐलान होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए मोहाली में 2 किलोमीटर के क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है। आतंकी खतरे की चेतावनी के बीच मोहाली में आयोजन स्थल के चारों तरफ धारा 144 लगा दी गई है। प्रधानमंत्री के लिए तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। इसके अलावा, दो वैकल्पिक मार्ग भी बनाए गए हैं। ताकि किसी भी परिस्थितियों में इनका इस्तेमाल किया जा सके।