पूर्वी सिंहभूम जिले में होम वोटिंग से गुरुवार को कल 68 वृद्ध और दिव्यांग जनों ने अपने मत का प्रयोग किया। जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए यह वोट डाले गए। वहीं कुल 2327 मतदाताओं ने गुरुवार को पोस्टल बैलेट के जरिए वोट किया है। डीसी अनन्य मित्तल मानगो पहुंचे और सुभाष कॉलोनी, डिमना रोड, वैकुंठ नगर आदि जगहों पर जाकर वह होम वोटिंग का निरीक्षण किया। सुभाष कॉलोनी में वृद्ध महिला आभा रानी पांडा ने पोस्टल बैलेट के जरिए होम वोटिंग से वोट डाला। बैकुंठ नगर में बेदामो देवी ने होम वोटिंग के जरिए वोट डाला।