जमशेदपुर : प्रशासन में लोकसभा चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस अधिकारियों और अन्य पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देने का सिलसिला शुरू हो गया है। बिष्टुपुर थाने के सभागार में शनिवार को कदमा, सोनारी, मानगो, सीतारामडेरा, और सिदगोड़ा थाने के पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें समझाया गया की चुनाव के दौरान किस तरह सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखनी है। बूथ पर क्या सुरक्षा होनी चाहिए और किस तरह चुनाव संपन्न करना है। मतदान होने के बाद ईवीएम को किस तरह सुरक्षा के दायरे में लेकर स्ट्रांग रूम में रखवान है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा किस तरह करनी है।