रांची में सरकार के साथ टीसीआईएल ने किया एमओयू
जमशेदपुर: टाटा स्टील की यूनिट टिनप्लेट जमशेदपुर में 3 लाख टन प्रतिवर्ष की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करेगी। इस मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को स्थापित करने में 1787 करोड़ रुपए का निवेश होगा। टिन प्लेट के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को झारखंड सरकार के साथ रांची में एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। एमओयू में दी टीन प्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) की तरफ से मैनेजिंग डायरेक्टर आरएन मूर्ति और सरकार की तरफ से उद्योग सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। टिन प्लेट कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि साल 2026 में यह फैसिलिटी कमिश्निंग के लिए तैयार है। इस विस्तारीकरण परियोजना से 600 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे। टीन प्लेट कंपनी उन्नत टेक्नोलॉजी के साथ विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने जा रही है। टीसीआईएल टीनप्लेट और टीन फ्री स्टील के साथ कई उद्योगों के लिए बहुमुखी पैकेजिंग सब्सट्रेट के रूप में काम करती है। खाद्य तेल, पेंट, कीटनाशक पदार्थ, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, बैटरी, एरोसॉल और बोतल क्राउन निर्मित जैसे विविध क्षेत्रों की जरूरत को यह कंपनी पूरी करती है। इसकी बाजार में 45% से अधिक हिस्सेदारी है।