अश्लील वीडियो चैट कर लोगों को ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों जुगसलाई के आसिफ राजा, परसुडीह के समीर कुमार और जगजीत सिंह को जेल भेज दिया गया है। इन्हें सोमवार को जेल भेजा गया। पुलिस ने इन तीनों को रविवार को गिरफ्तार किया था। उनके पास से दो मोबाइल बरामद किया गया है। यह जानकारी जुगसलाई थाना प्रभारी ने दी।