जमशेदपुर : मानगो क्षेत्र के दाई गुट्टू रोड नंबर 1 के रहने वाले नेपाली यादव के घर से चोरों ने ज़ेवरात व नकदी समेत लगभग 60 हजार रुपए का सामान पार कर दिया था। इसमें 30 हजार रुपए कीमत के जेवरात और 30 हजार रुपए नकद हैं। मंगलवार को नेपाली यादव ने घटना की सूचना अपने करीबी कांग्रेस के मानगो के प्रखंड अध्यक्ष विशाल ठाकुर को दी। विशाल ठाकुर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। नेपाली यादव के घर के बगल में एक खंडहर में अपराधी ब्राउन शुगर पीते हैं। पुलिस ने यहां छापामारी की तो इत्तेफाक से अपराधी ब्राउन शुगर पीने में मस्त थे। पुलिस ने छापामारी कर तीन अपराधियों को पकड़ लिया है। पुलिस इन तीनों आरोपियों को थाने ले गई है। थाने में इनसे पूछताछ की जा रही है।
000 from a house in Daiguttu Road No. 1 of Mango police station area, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, mango an, Newsbee news, police raided and caught three., Thieves stole jewelery and cash worth about ₹ 60, पुलिस ने छापामारी कर तीन को पकड़ा, ब्रेकिंग न्यूज: Jamshedpur: मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू रोड नंबर 1 में एक घर से चोरों ने पार कर दिया जेवरात व नकदी समेत लगभग ₹60000 का सामान