जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती में मिल्लत नगर में रहने वाले आफताब के घर पर चोरी हुई है। इस घटना में चोरों ने घर का अलमीरा का दरवाजा तोड़कर उसमें रखे एक लाख रुपए की नकदी और जेवरात पार कर दिया है। चांदी की पायल समेत अन्य आभूषण चोरी हुए हैं। रविवार को जुगसलाई थाने में मामला दर्ज कराया गया।
आफताब ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार की रात को ऑटो लेकर घर पहुंचे तो देखा उनके घर का दरवाजा खुला हुआ था। आफताब ऑटो चलाते हैं। एक माह पहले ही उन्होंने मकान किराए पर लिया था। वह अपनी पत्नी और डेढ़ महीने के बच्चे के साथ इस घर में रह रहे हैं। शनिवार की रात पत्नी की तबीयत खराब थी। यह लोग रात 2:00 बजे तक जगे हुए थे। सुबह 11:00 उठे तो देखा कि घर में चोरी हो गई है।