जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के ग्वाला बस्ती में सोमवार को पतंगबाजी को लेकर हुए विवाद में एक युवक घायल हो गया। दो भाइयों गुड्डू और सोनू ने ब्लड और राड से हमला कर इंद्रजीत को घायल किया है। घायल युवक इंद्रजीत यादव को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल इंद्रजीत यादव ने घटना की शिकायत सोनारी थाने में कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इंद्रजीत यादव ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। नजदीक में गुड्डू और सोनू भी पतंग उड़ा रहे थे। तभी दोनों में विवाद हुआ और मारपीट हुई।
Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र के ग्वाला बस्ती में पतंगबाजी को लेकर हुआ विवाद, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, There was a dispute over kite flying in Gwala Basti of Sonari police station area, two brothers attacked with rods and blades and injured one., दो भाइयों ने राड व ब्लेड से हमला कर एक को किया घायल