इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी में गुरुवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाइन में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। डीएम सुजीत कुमार ने परेड की सलामी ली। उन्होंने 9:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। अपने भाषण में उन्होंने वीर सपूतों के बलिदान को याद किया और उन्हें नमन किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। देशभक्ति के गीतों से माहौल गूंज उठा। बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति के गीत गाए। इसी तरह स्कूलों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके पहले सुबह प्रभातफेरी भी निकाली गई।
यह भी पढें – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे कौशांबी, स्वामी प्रसाद मौर्या के ट्वीट पर बताया भाजपा का स्टैंड