स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में जुटा है जुगसलाई नगर परिषद
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई नगर परिषद ने जुगसलाई के गौशाला नाला रोड के पास मैरिज हाल के समीप, आरपी पटेल हाई स्कूल के सामने, राजस्थान सेवा सदन, आई हॉस्पिटल के सामने, बंगाली पाड़ा में ट्रांसफार्मर के पास, रथ गली जगन्नाथ हनुमान मंदिर के सामने, मोनी बाबा कांप्लेक्स के सामने और राजस्थान सेवा सदन के पास जो कचरे के ढेर थे उन्हें साफ सुथरा कर दिया है। अब यहां कचरा नहीं है। नगर परिषद की तरफ से यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अगर कोई यहां फिर कचरा फेंकेगा तो सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर आ जाएगी। उससे जुर्माना वसूला जाएगा। जुगसलाई नगर परिषद ने इससे पहले सात स्थलों को साफ सुथरा किया था। इन स्थलों पर पहले कचरा फेंका जाता था। इन स्थलों में गौरी शंकर रोड, ब्रांच राम टेकरी रोड, चूड़ी गली, नारायण भंडार, स्टेशन रोड, अग्रसेन भवन, राम टेकरी रोड के पास, जुगसलाई रेलवे फाटक के पास लेफ्ट रोड, डिस्पेंसरी रोड और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित स्थान शामिल हैं। जुगसलाई में 21 कचरे के ढेर चिन्हित किए गए हैं। इनको भी साफ सुथरा किया जाएगा।
—-
1. ईदगाह मैदान के पास
2. छाबड़ा गोदाम के पास
3. डिकोस्टा रोड, पूरानी बस्ती के पास
4. डिकोस्टा बंगला के पास
5.बालक मध्य विद्यालय, एम ई स्कूल रोड के पास
6. राजस्थान सेवा सदन के सामने
7. बाटा चौक, फल दुकान के सामने
8. खान कोटि के पास
9. डी बी रोड ग्रामीण बैंक के सामने (नया बाजार वेस्ट रोड)
10. डी बी रोड, भगतु गली के मोड पास
11. शंकर ठेला के पास, नया बाज़ार रोड
12. गाराबासा नाला के पास,
13. स्टेशन रोड, काली मन्दिर के सामने
14. स्टेशन रोड छप्पन भोग के सामने
15. गौशाला नाला रोड, काली मंदिर के पास
16. नियर होंडा शोरूम, वीर कुंवर सिंह चौक
17. सफीगंज मोहल्ला नाला के पास
18. शिव मन्दिर लेन, जुगसलाई गराबासा नाला के पास
19. आर पी पटेल हाई स्कूल के पीछे, पुलिया के पास
20. डी बी रोड, नया बाजार रोड के पास
21. खड़ेश्वर धाम, नया पुलिया के पास