Home > Crime > सरायअकिल में दुष्कर्म कर ब्लैकमेलिंग के फ़रार आरोपी कथा वाचक की चल अचल संपत्ति होगी कुर्क

सरायअकिल में दुष्कर्म कर ब्लैकमेलिंग के फ़रार आरोपी कथा वाचक की चल अचल संपत्ति होगी कुर्क

इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी जिले में एक युवती ने वीडियो वायरल कर दुष्कर्म, वेश्या कृत्य और ब्लैकमेलिंग के आरोप में फरार चल रहे कथावाचक पर कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप पुलिस पर लगाया था। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने कथावाचक पर गैंगस्टर के तहत कुर्की की नोटिस घर पर चस्पा कराइए।
सरायअकिल थाना क्षेत्र के इछना गाँव के रहने वाले कथा वाचक पर एक युवती ने करीब 4 माह पहले दुष्कर्म वेशीयकृति और ब्लैकमेलिंग का कथित तौर पर मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद आज तक आरोपी कथा वाचक और उसका परिवार घर पर ताला लगा कर फ़रार चल रहा है। गिरफ़्तारी नही होने से नाराज़ युवती ने बुधवार को एक बार फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर न्याय की गुहार लगाई तो पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। विभाग ने आनन-फानन में कुर्की की नोटिस आरोपी के घर पर चस्पा करने पहुची। जहा पर पुलिस ने मुनादी करा कर घर पर नोटिस चस्पा किया।
प्रयागराज जिले के लालापुर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक युवती ने वीडियो वायरल कर बताया था कि करीब डेढ़ साल पहले उसके रिश्तेदारी में राम कथा का आयोजन। राम कथा कहने आए कथावाचक ने उसी दौरान उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। जिसके बाद कथावाचक बाल दत्त द्विवेदी युवती से बात करने लगा। और उसको बहाने से एक होटल में बुलाकर कथित तौर पर दुष्कर्म किया। और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर जब दिल करता, उसके साथ मनमानी करता था। इस दौरान युवती को कई प्रदेशो में लेकर घूमता रहा। इतना ही नही कथिक तौर पर कथा वाचक ने दूसरे मर्दों के साथ भी सम्बन्ध बनाने को मजबूर किया। कुछ दिन इधर उधर घूमने के बाद बालदत्त अपने घर सरायअकिल थाना क्षेत्र के इछना गाँव लेकर पहुचा। लेकिन वहां पर भी घर के लोगो ने युवती को परेशान किया। जिसके बाद युवती ने सरायअकिल थाने में तहरीर दी। लेकिन उसकी सुनवाई नही हुई। इसके बाद युवती ने वीडियो वायरल कर मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई। आलाधिकारियों के हस्ताक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। तब से कथा वाचक फरार चल रहा है। शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्की की नोटिस आरोपी के घर पर चस्पा किया है। और मुनादी भी करवाई है।

You may also like
टीन प्लेट गोल चक्कर के पास टीन प्लेट टेल्को में रोड पर नाले का पानी आने से लोग परेशान, जेएनएसी में की शिकायत
रेलवे कॉलोनी में की जा रही बिना ट्रीटमेंट किए दूषित जल की आपूर्ति
जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा अपनी पत्नी व अन्य साथियों के साथ सुल्तानगंज रवाना
टाटानगर रेलवे स्टेशन प्रांगण में फहराया जाएगा 100 फीट ऊंचा झंडा, बैठक कर बनी रणनीति

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!