जमशेदपुर : जुगसलाई के बदमाशों ने एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी में 25 सितंबर की रात ट्रेलर चालक शंकर सिंह से 10000 रुपए और कलाई घड़ी लूट ली थी। शंकर सिंह ने लूट का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए थे। यह बदमाश दो स्कूटी पर आए थे। घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एमजीएम थाना प्रभारी राजू ने मामले की तफ्तीश की और घटना के 24 घंटे के अंदर सभी बदमाशों का पता लगाने के बाद उन्हें छापामारी कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने वाले बदमाशों में जुगसलाई के हिल व्यू एरिया का आदिल, जुगसलाई के सुरती चौक में बाला के घर में किराए पर रहने वाला राजमंडल, जुगसलाई के ईदगाह मैदान गौरी शंकर रोड का रहने वाला दाऊद खान और जुगसलाई के गौरीशंकर रोड पटना कॉलोनी का रहने वाला इमरान हैं। पुलिस ने उनके पास से लूट की रकम का 2700 रुपया, कलाई घड़ी, घटना में प्रयुक्त दो स्कूटी और तीन मोबाइल बरामद किया है। थाना प्रभारी राजू ने बताया कि लिखा पढ़ी करने के बाद चारों आरोपियों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा किया।
इसे भी पढ़ें – साकची थाना क्षेत्र के स्ट्रेट माइल रोड पर क्वार्टर में चोरी करने घुसे चोर पकड़े गए, धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंपा
000 and a wrist watch, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, The miscreants of Jugsalai beat up the trailer driver in Bhilai Hills and looted ₹10, were arrested and sent to jail., गिरफ्तार कर भेजे गए जेल, जमशेदपुर न्यूज़, जुगसलाई के बदमाशों ने भिलाई पहाड़ी में ट्रेलर चालक को मारपीट कर लूट लिए थे ₹10000 व कलाई घड़ी
Pingback : बिष्टुपुर में चल रहा है सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स का मतदान, अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर – News Bee