बिष्टुपुर स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज में मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग शुरू हो रही है। कोऑपरेटिव कॉलेज जाकर डीसी अनन्य मित्तल ने ट्रेनिंग का मंगलवार को जायजा लिया। डीसी अनन्य मित्तल ने ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों से भी बात की। उनसे पूछा कि उन्हें सारी बात समझ में आ रही है या नहीं। कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है। डीसी ने बताया कि इस बार प्रोजेक्टर के माध्यम से भी मतदान कर्मियों को मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही प्रशिक्षण पुस्तिका भी दी जा रही है। ताकि इसमें पढ़कर मतदान कर्मी मतदान प्रक्रिया से अवगत हो सकें। मतदान कर्मियों को फॉर्म 12 भी दिया जा रहा है। जो मतदान कर्मी इसे भरेगा उसका पोस्टल बैलेट से वोट कराया जाएगा। क्योंकि, अक्सर मतदान दिवस के दिन मतदान कर्मी वोट नहीं दे पाते हैं। डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि कोऑपरेटिव कॉलेज में स्ट्रांग रूम भी बनाया जा रहा है। मतदान के बाद ईवीएम को लाकर इन स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। विधानसभा वार स्ट्रांग रूम बनाया जा रहा है। कोऑपरेटिव कॉलेज में ही मतगणना होगी।