जमशेदपुर : प्रथम भूमिहार महिला समाज ने रविवार को सावन मिलन समारोह का आयोजन किया। यह सावन मिलन समारोह साकची के एक होटल में आयोजित किया गया। इस सावन मिलन समारोह में भूमिहार जाति की 300 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रोग्राम को सफल बनाने में कार्यकारिणी की सदस्य करुणा सिंह, सुधा कुमारी, सुरभि सिंह, वीणा सिंह, अर्चना सिंह, सीमा राय आदि का विशेष योगदान रहा। दीप प्रज्वलित कर और केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पटना से आई प्रथम भूमिहार महिला समाज की फाउंडर मेंबर उषा सिंह और रीता सिंह की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। चिंटू शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने मधुर संगीत सुना कर लोगों का मन मोह लिया। इसके अलावा गणेश वंदना, सोलो डांस, मेहंदी प्रतियोगिता, क्विज, फनी गेम्स आदि का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को गिफ्ट भी बांटे गए।
इसे भी पढ़ें – हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बिष्टुपुर से प्रधान डाकघर ने निकाली प्रभातफेरी, 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा अभियान
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, The first Bhumihar Mahila Samaj organized Sawan Milan ceremony in a hotel in Sakchi, there was a lot of fun, खूब हुई मस्ती, जमशेदपुर न्यूज़, साकची के एक होटल में प्रथम भूमिहार महिला समाज ने आयोजित किया सावन मिलन समारोह
Pingback : देश के मशहूर कॉमेडियन कलीम शेख को एपीजे अब्दुल कलाम व इस्पात नगरी अवार्ड, सेमिनार में भोले महिलाए
Pingback : उलीडीह थाना क्षेत्र के रामनगर चौक पर शराब पीकर हंगामा करने का विरोध करने पर शराब माफिया ने युवक क
Pingback : जमशेदपुर में दो अधिवक्ताओं के निधन से लायर्स में शोक, न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता – News Bee