जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सुखिया रोड 10 नंबर बस्ती के रहने वाले सन्नी सिंह पर एक बदमाश करण सिंह उर्फ मामे ने फायरिंग कर दी। गोली चलाने के दौरान उसने सन्नी के पास से ₹22000 भी लूट लिये। घटना को अंजाम देकर करण सिंह मामे अपने साथियों के साथ फरार हो गया। सन्नी ने पुलिस को बताया कि वह जागरण के कार्यक्रम से रात को घर लौट रहा था तभी यह घटना घटी। खालसा बस्ती की रहना रहने वाली रेशम कौर ने बताया कि करण सिंह अपने साथियों के साथ खालसा बस्ती भी आया था और प्रिंस के सिंह के बेटे रणबीर सिंह को ढूंढ रहा था। उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की थी और पिस्तौल लहराते हुए चला गया था। रेशम कौर ने बताया कि गोलमुरी में दो महीना पहले फायरिंग हुई थी। इस मामले में करण सिंह उर्फ मामे जेल गया था और 2 महीने पहले ही जेल से बाहर आया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें – झामुमो नेता बाबर खान बोले- भाजपा सांसद ने दी है भारत माता के लाल को गाली हो, करवाई
.जेल से 2 महीना पूर्व बाहर आए बदमाश ने साथियों के साथ सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सुखिया रोड पर एक युवक पर चलाई गोली, along with his associates, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, opened fire on a young man on Sukhiya Road in Sidgora police station area, The criminal, who came out of jail 2 months ago, जमशेदपुर न्यूज़