न्यायालय के निर्णय का बाबर खान ने किया स्वागत
भाजपा और उस के सहयोगी संगठन को बड़ा झटका
जमशेदपुर : जमशेदपुर न्यालय ने जुगसलाई थाना द्वारा मोहर्रम के अवसर पर फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले अख्तर अली उर्फ लालू को गिरफ्तार किया था। भाजपा, विश्व हिंदू परिषद और सनातन उत्सव समिती के दबाव पर पुलिस ने अख्तर अली को गिरफ्तार कर जमशेदपुर न्यायालय में हाज़िर किया। यहां अदनान अकीब कि कोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी। बचाव पक्ष से अधिवक्ता जाहिद इकबाल ने बहस की। इस मौके पर आरोपी अख्तर अली कि मां, नानी, मां शहनाज और उस के पड़ोसी के साथ झामुमो नेता बाबर खान भी कोर्ट का फैसला आने तक कोर्ट परिसर में डटे रहे। इस अवसर पर अधिवक्ता मोहम्मद शोएब, अंसार खान, मोहम्मद मज़हर, साजिद अंसारी, रंजीत तंतुबाई, सरफराज हुसैन, नसीर आदि उपस्थिति थे। बाबर खान ने कहा गिरफ्तारी पर जल्दबाजी हुई है। दबाव में नाबालिग को जेल भेजने कि पूरी तैयारी कर के जुगसलाई पुलिस आई थी। पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ गैर जमानतीय धाराएं भी लगाई थीं।
-in-sakchi-jamshedpur, he got bail from the court, Jamshedpur crime News, Jharkhand News, Newsbee news, Tatanagar News, The court did not send the minor who waved the Palestinian flag in Jugsalai to jail, जमशेदपुर क्राइम समाचार, जुगसलाई में फिलस्तीनी झंडा लहराने वाले नाबालिग को कोर्ट ने नहीं भेजा जेल, न्यायालय से मिली जमानत