जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में काम के दौरान मंगलवार को बाईसिक्स कर्मी श्रीराम शर्मा की मौत हो गई थी। भालूबासा के रहने वाले श्री राम शर्मा रियर एक्सेल विभाग में काम कर रहे थे। तभी उनकी मौत हुई। कहा जा रहा है कि बाईसिक्स कर्मी की हार्ट अटैक से मौत हुई है। काम के दौरान उन्हें चक्कर आया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि, टेल्को वर्कर्स यूनियन के हर्षवर्धन सिंह का कहना है कि टाटा मोटर्स प्लांट में चर्चा है की बाईसिक्स कर्मी की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई। बल्कि वह वहां फिसल कर गिर पड़े थे और चोट लगने से उनकी मौत हुई है। टेल्को वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी का कहना है कि टाटा मोटर्स में कर्मचारियों में काम का काफी लोड बढ़ रहा है। इसके चलते कर्मचारी टेंशन में हैं। इसी वजह से कर्मचारियों की मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि कारखाना निरीक्षक इस मामले की जांच करें कि किन परिस्थितियों में कर्मचारियों से 8 घंटे के बजाय 8:30 घंटे काम लिया जा रहा है।
., a bike worker in Tata Motors, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, TATA motors News, Tata Motors: टेल्को वर्कर्स यूनियन ने टाटा मोटर्स में बाईसिक्स कर्मी श्री राम शर्मा की मौत की उच्च स्तरीय जांच की उठाई मांग, Tatanagar News, Telco Workers Union raised demand for a high level investigation into the death of Mr. Ram Sharma, the official said - he did not die due to heart attack, पदाधिकारी बोले- हार्ट अटैक से नहीं हुई मौत