जमशेदपुर : टाटा नगर रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने कोलकाता के गार्डन रीच में मंगलवार को उप महाप्रबंधक सह नागरिक सुरक्षा नियंत्रक पंकज कुमार गुप्ता से मुलाकात की। इस मुलाकात में अहम मुद्दों पर मंथन किया गया। टाटानगर रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि उन्होंने उप महाप्रबंधक सह नागरिक सुरक्षा नियंत्रक के सामने आपदा राहत कार्य के प्रशिक्षण, टाटानगर सिविल डिफेंस को प्रशिक्षण सामग्री मुहैया कराने, वालंटियर व जवानों को प्रोत्साहन के लिए उनके उल्लेखनीय कार्यों को स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पदक की अनुशंसा करने और हेड क्वार्टर के लंबित पद वरिष्ठ सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर का परिणाम जारी करने संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। उप महाप्रबंधक सह नागरिक सुरक्षा नियंत्रक पंकज कुमार गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि राहत आपदा कार्यों को और मजबूत किया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण सामग्री मुहैया कराई जाएगी। ताकि, सभी को प्रशिक्षण दिया जा सके। वरिष्ठ सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर के लंबित परिणाम की घोषणा की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही परिणाम घोषित किया जाएगा। सिविल डिफेंस टाटानगर ने इलेक्ट्रिक लोको प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षणार्थी पायलटों को बड़ी संख्या में आपदा राहत कार्य से प्रशिक्षित किया है, इसकी प्रशंसा की गई।
brainstormed on important issues., JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: टाटानगर रेल सिविल डिफेंस कार्यालय में आयोजित हुआ नव वर्ष मिलन समारोह, Jharkhand News, Tatanagar News, Tatanagar Railway Civil Defense Inspector met the Deputy General Manager cum Civil Defense Controller at Garden Reach, अहम मुद्दों पर मंथन