न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा स्टील की कंपनी टाटा मैटालिक्स ने मंगलवार को तीसरी तिमाही के रिजल्ट घोषित किए। यह तीसरी तिमाही 31 दिसंबर को खत्म हुई थी। इस तिमाही में कंपनी का लाभ 12 करोड़ 25 लाख रुपए पहुंच गया है। टाटा मेटालिक को तीसरी तिमाही में 790 करोड रुपए की आमदनी हुई। अधिकारियों ने बताया कि इस तिमाही के दौरान कंपनी का प्रदर्शन कई बार प्रभावित हुआ। कई महीने तक मरम्मत के काम के चलते ब्लास्ट फर्नेस में कामकाज ठप रहा। हालांकि डीआई पाइप प्लांट का प्रोडक्शन बढ़ा है और यह 25 हजार टन तक पहुंच गया। कंपनी अब 12 एमएम डायमीटर के पाइप का भी उत्पादन कर रही है। इस पाइप की सप्लाई भारत के बाजार के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी की जा रही है। कंपनी की आमदनी में 10% की गिरावट आई है। ऐसा पिग आयरन की 25% कम सप्लाई की वजह से हुआ है। साथ ही पिग आयरन व डीआई पाइप की कीमतों में गिरावट के चलते भी आमदनी प्रभावित हुई है।
यह भी पढें – टाटा स्टील जमशेदपुर वर्क्स ने स्थापित की वार्ड मिल में 1.17 एमडब्ल्यूपी क्षमता की रूफटॉप सौर ऊर्जा परियोजना
टाटा मेटालिक के एमडी आलोक कृष्णा ने बताया कि कंपनी के ब्लास्ट फर्नेस में काम ठप होने की वजह से पिग आयरन बिजनेस प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले साल दिसंबर में ब्लास्ट फर्नेस की मरम्मत की गई थी और अभी यह अच्छा काम कर रहा है। नया डीआई पाइप प्लांट भी अच्छा उत्पादन दे रहा है।