जमशेदपुर: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील ने 1 वर्ष में शेयर का रिटर्न 22 फ़ीसदी से अधिक दिया है। इस वर्ष अब तक इसका शेयर 15 फ़ीसदी चढ़ा है। 6 महीने में 20 फ़ीसदी की तेजी आई है। टाटा स्टील का लक्ष्य अगले साल दिसंबर तक अपनी कलिंग नगर प्रोजेक्ट के विस्तार को पूरा करने का है। कंपनी के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि कंपनी ने 23 हजार 500 करोड़ रुपए के निवेश के साथ 30 लाख टन सालाना से 80 लाख टन की सालाना उत्पादन क्षमता तक पहुंचाने के लिए कलिंग नगर प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। कलिंग नगर प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2018 में उड़ीसा के कलिंग नगर से की गई थी। टाटा स्टील कलिंग नगर के उपाध्यक्ष परिचालन राजीव कुमार ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को अगले दिसंबर के अंत तक पूरा कर शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नया ब्लास्ट फर्नेस 5870 घन मीटर की आंतरिक मात्रा के साथ सबसे बड़ा होगा। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के विस्तार से देश में फ्लैट स्टील का उत्पादन बढ़ेगा। विस्तार परियोजना का लगभग 80% काम पूरा हो चुका है। कलिंग नगर इकाई में 80 लाख टन सालाना उत्पादन क्षमता के साथ भारत में परिचालन की कुल उत्पादन क्षमता 2.66 करोड़ टन सालाना हो जाएगी।