टाटा मोटर्स के प्लांट के विस्तार की भी उठाई गई मांग
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने मंगलवार को टेल्को में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह मौजूद थे। महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि वह सरकार और टाटा मोटर्स प्रबंधन से मांग करते हैं कि टाटा मोटर्स का विस्तार हो। जमशेदपुर में टाटा मोटर्स का इस साल एक और प्लांट लगे। ताकि शहर के युवाओं को रोजगार मिले। गौरतलब है कि अभी बाई 6 कर्मियों को स्थाई करने का मुद्दा चल रहा है। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने भी इस मुद्दे पर टेल्को वर्कर्स यूनियन के सुर में सुर मिलाया है। टेल्को वर्कर्स यूनियन मांग करता रहा है कि बाई सिक्स कर्मियों को जमशेदपुर प्लांट में ही स्थाई किया जाए। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन मांग करती है कि बाई सिक्स कर्मियों को जमशेदपुर प्लांट में ही स्थाई किया जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह लेबर कमिश्नर और डिप्टी लेबर कमिश्नर से मिलकर अपनी बात रख चुके हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे एक अन्य पदाधिकारी ने कहा कि वह मीडिया के माध्यम से टाटा मोटर्स कर्मियों को समझाना चाहते हैं कि प्रबंधन में बैठे अधिकारी काफी योग्य हैं। इसलिए जो उनसे बात करे उसे काफी होशियार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह प्रबंधन से लड़ कर कुछ नहीं हासिल कर पाएंगे। बल्कि उनके साथ मिलकर उन्हें कन्विंस कर ही कुछ प्राप्त किया जा सकता है। गौरतलब है कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन पर कर्मचारियों की तरफ से यह आरोप लगाते रहे हैं कि वह कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर प्रबंधन से लड़ाई नहीं लड़ती। बल्कि प्रबंधन से मिलकर काम करती है।