Home > Jamshedpur > मानगो नगर निगम में मेयर पद के लिए कांग्रेस से मुस्लिम उम्मीदवार के सपोर्ट की बात करना पड़ा महंगा, आफताब सिद्दीकी भेजे गए जेल

मानगो नगर निगम में मेयर पद के लिए कांग्रेस से मुस्लिम उम्मीदवार के सपोर्ट की बात करना पड़ा महंगा, आफताब सिद्दीकी भेजे गए जेल

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो में नगर निगम के चुनाव में मेयर के पद को लेकर किस उम्मीदवार को सपोर्ट किया जाए इसे लेकर कांग्रेस में बगावत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी पत्नी सुधा गुप्ता को मेयर पद पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उसके बाद से राजनीतिक पारा गरम है।

जेल जाते आफताब सिद्दीकी

कांग्रेस के नेता और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ चलने वाले आफताब सिद्दीकी ने बगावत की आवाज बुलंद की और उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिम उम्मीदवार को मेयर पद के लिए सपोर्ट करे। आफताब सिद्दीकी ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया और बताया कि मानगो से मेयर पद के लिए मुस्लिम उम्मीदवार की बात कहते ही उनके खिलाफ साजिश चल रही है‌। उनकी अपनी पार्टी के लोग साजिश कर रहे हैं। इस वीडियो के अपलोड होने के 5 घंटे बाद आफताब सिद्दीकी और उनके भाई शकील सिद्दीकी को पुलिस ने उठा लिया। बताते हैं कि आफताब सिद्दीकी को मानगो दंगा के पुराने मामले में उठाया गया है। साल 2017 में सरायकेला के राजनगर और नगड़ी में माब लिंचिंग में कुछ युवक मारे गए थे। इसी के विरोध में मानगो में प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। इसी प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पथराव हुआ। इस मामले में कई लोग नामजद हुए और अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इसी पुराने मामले में आफताब के ऊपर भी केस दर्ज हुआ था। 5 साल के अंदर अभी तक पुलिस ने आफताब सिद्दीकी को गिरफ्तार नहीं किया था। लेकिन जानकारों का कहना है कि जैसे ही उन्होंने मानगो में मेयर पद के लिए मुस्लिम उम्मीदवार की बात उठाई पुलिस मानगो दंगे के इस मामले को लेकर सक्रिय हो गई और आफताब सिद्दीकी और उसके भाई शकील सिद्दीकी को उठा लिया। रविवार को इन्हें जेल भेज दिया गया है।

You may also like
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न
Raid : स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वाले पांच दुकानदारों पर जुर्माना

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!