न्यूज बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : भारत और सीरिया के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं। सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के लिए गुरुवार को नई दिल्ली पहुंच गए। इस यात्रा के दौरान सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने फैसल मेकदाद के दिल्ली पहुंचने की तस्वीर ट्वीट की है। बताते हैं कि फैसल मेकदाद 3 दिन दिल्ली में रहेंगे और सोमवार की सुबह सीरिया वापस जाएंगे। शुक्रवार को फैसल मेकदाद की मुलाकात उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से होगी। इसके बाद वह विदेश मंत्री जयशंकर के साथ भी बातचीत करेंगे। गौरतलब है कि सीरिया में आईएसआईएस का आतंकवाद उभरने के बाद वहां के राष्ट्रपति बशर अल असद ने इसका बहादुरी से मुकाबला किया और आईएसआईएस के आतंकियों को देश से बाहर निकाल दिया है। इस दौरान उन्हें अमेरिका के प्रतिबंधों को भी झेलना पड़ रहा है। सीरिया अमेरिका का दुश्मन देश माना जाता है। वह रूस के गुट में है। सीरिया को अरब देशों ने अरब लीग से भी निकाल दिया है। ऐसे हालात में सीरिया के विदेश मंत्री की भारत यात्रा को काफी सामरिक महत्व का माना जा रहा है।