Jamshedpur: स्वच्छता सर्वेक्षण ( Swachchta Survey) साल 2024 की तैयारी शुरू हो गई है। मानगो नगर निगम इसके लिए फीडबैक लेगा। जनता का फीडबैक लिया जाएगा। मानगो नगर निगम में सोमवार को एक बैठक की गई। इस बैठक में मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर के अलावा अन्य लोग शामिल हुए।
टीम बना कर लिया जाएगा Swachchta Survey का फीडबैक
बैठक में तय किया गया की स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachchta Survey) को लेकर जनता का फीडबैक लिया जाए। सहायक नगर आयुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में लोगों को जानकारी दी और बताया कि मानगो नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी टीम बनाकर मानगो क्षेत्र के स्कूल, कॉलेज, पार्क, मॉल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचें। वहां योजना बद्ध तरीके से फीडबैक लिया जाए। ताकि मानगो की जनता के सहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण में मानगो की बेहतर रैंकिंग मिल सके।
इसे भी पढ़ें – Mahashivratri No Entry : 26 फरवरी को सुबह 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक नो एंट्री, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
मीटिंग में यह लोग रहे शामिल

Swachchta Survey में फीडबैक की मीटिंग में बैठे लोग
इस मीटिंग में नगर प्रबंधकों के अलावा सफाई पर्यवेक्षक, कनीय अभियंता, मानगो नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, प्रोफेसर डॉक्टर लक्ष्मण प्रसाद, ताहिर हुसैन, केपी रवि, शेख निजामुद्दीन आदि मौजूद रहे।