राम सिंह मुंडा हत्याकांड के आरोप में 6 साल से जेल में बंद थे
जमशेदपुर : पूर्व मंत्री व तमाड़ के पूर्व विधायक राजा पीटर को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद आदिवासी समाज में खुशी का माहौल है। आदिवासी समाज के लोगों ने एग्रिको गोल चक्कर पर रविवार को लड्डू बांट कर खुशी का इजहार किया। पूर्व मंत्री राजा पीटर रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में जेल में बंद थे। उन्हें 6 साल बाद हाईकोर्ट से जमानत मिली है। इस पर आदिवासी समाज ख़ुशी मना रहा है। आदिवासी समाज के लोगों ने लड्डू वितरण के दौरान राजा पीटर जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान यहां पर राजा पीटर के समर्थक भी थे। एक समर्थक जुगल किशोर मुखी ने कहा कि अब राजा पीटर फिर से आदिवासी समाज और तमाड़ की जनता की सेवा करेंगे।