ऑफिस में सोपा गया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित ज्ञापन
जमशेदपुर : आदिवासी परंपरागत स्वशासन व्यवस्था के पदाधिकारियों को मानदेय देने की मांग को लेकर भारतीय आदिवासी भूमिज समाज ने साकची में प्रदर्शन किया। साकची में डीसी ऑफिस पर यह प्रदर्शन गुरुवार को किया गया। आदिवासी समाज के लोग जुलूस लेकर आम बागान से साकची स्थित डीसी ऑफिस पहुंचे और यहां प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीसी ऑफिस में सौंपा।
इसमें मांग की गई है कि आदिवासी स्वशासन व्यवस्था के पदाधिकारियों ग्राम प्रधान, पायक, नायक, सरदार आदि को मानदेय दिया जाए। भारतीय आदिवासी भूमिज समाज के जिला सचिव रतू सिंह सरदार ने बताया कि उनके इस प्रदर्शन में पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 11 प्रखंडों के आदिवासी समाज के लोग शामिल हैं यह लोग पटमदा, बोड़ाम, घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांदा, पोटका, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा आदि इलाके से आए हैं।