जमशेदपुर : एसएसपी ने शनिवार को सीतारामडेरा इलाके में गश्त की। एसएसपी सीताराम डेरा कोर्ट के पास से भुइयांडीह बस्ती गए। वहां से मानगो बस स्टैंड गए। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीताराम डेरा थाने के पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। उनको हिदायत भी दी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी इलाके में बनी रहे। उनकी विजिबिलिटी बनी रहे इसीलिए यह पैदल गश्त की गई है। उन्होंने कहा कि सभी थाना क्षेत्र में हर सप्ताह नियमित तौर से पैदल गश्त की जा रही है। अपराध पर नियंत्रण करना इसका प्राथमिक उद्देश्य है।