जमशेदपुर : पुलिस प्रशासन ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को एसएसपी किशोर कौशल ने साकची स्थित अपने कार्यालय सभागार में थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में ग्रामीण इलाकों के थाना प्रभारी से नक्सली क्षेत्र में कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली गई। उनका फीडबैक लिया गया। उनको लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा गया। लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में पुलिस को क्या-क्या कार्रवाई करनी है इसका भी खाका तैयार किया गया। एसएसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराना है। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों के बारे में जानकारी ली गई। ग्रामीण इलाकों में चुनाव के दौरान कितनी फोर्स तैनात की जाएगी इस पर भी मंथन हुआ।
Jamshedpur : एसएसपी ने साकची में बैठक कर नक्सली क्षेत्र में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने की तैयार की रणनीति, Jamshedpur loksbha election news, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, SSP held a meeting in Sakchi and prepared a strategy to conduct Lok Sabha elections in Naxalite area., जमशेदपुर लकसभा, जमशेदपुर लोकसभा चुनाव