जमशेदपुर : मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 20 में गुरुवार को दफ्तर का उद्घाटन हुआ। यह उद्घाटन राज्य के खेल मंत्री हफीजुल हसन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बड़ी बहन अंजलि सोरेन ओडिशा से आई थीं। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस दफ्तर के खुलने से आजमीन -ए – हज को सहूलियत हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने इस साल हज पर जाने वालों से अपील की कि वह मक्का जाकर प्रदेश की जेएमएम सरकार के लिए दुआ करें। राज्य सरकार को आपकी दुआओं की जरूरत है। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर बोलते हुए कहा कि कुछ ताकतें प्रदेश की चुनी हुई सरकार को निशाना बना रहे हैं। लोग चाहते हैं कि यह चुनी हुई सरकार गिर जाए। इसके लिए कोशिशें शुरू हैं।
पहले उपचुनाव के बाद ही सरकार के गिरने की घोषित कर दी थी तारीख
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिस दिन से प्रदेश सरकार ने शपथ ली है, तभी से साजिशें से शुरू हो गई हैं। सरकार बनने के बाद जो पहला उप चुनाव हुआ था। उसके बाद लोगों ने तारीख निर्धारित कर दी थी कि इस तारीख को सरकार गिर जाएगी। इसके बाद कई उपचुनाव हुए। लेकिन विरोधियों की साजिश कामयाब नहीं हो पाई है।
सीबीआई व ईडी से नहीं डरेगी ईडी सरकार
अब कभी सीबीआई और कभी ईडी के जरिए डराने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का आठवां सम्मन मिला है। मुख्यमंत्री ने इसका जवाब भी दे दिया है कि आइए और जो पूछना है पूछिए।
आप अरबी नहीं जानते तो जिंदगी मुकम्मल नहीं
इसके बाद खेल मंत्री हफीजुल हसन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें। अगर कोई अरबी नहीं जानता तो उसकी जिंदगी मुकम्मल नहीं है। उन्होंने कहा कि हज के समय खादिमुल हुज्जाज के इस कार्यालय में हज का काम होगा। इसके बाद यहां शिक्षा से जुड़ा काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो मदद होगी वह देंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग अरबी सीखें क्योंकि अरब जाएंगे तो वहां अरबी में ही बात की जाएगी। खेल मंत्री ने खादिमुल हुज्जाज कमेटी में शामिल होने की भी इच्छा जताई। इस कार्यक्रम में अजमेरी खान, झामुमो नेता पवन कुमार, प्रमोद लाल आदि मौजूद रहे।
Jamshedpur: मानगो में खादिमुल हुज्जाज कमेटी के दफ्तर का खेल मंत्री हफीजुल हसन व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया उद्घाटन, Jamshesdpur News, Jharkhand News Newsbee News, said Azmin-e-Haj should pray for the state government., Sports Minister Hafizul Hasan and Health Minister Banna Gupta inaugurated the office of Khadimul Hujjaj Committee in Mango, Tatanagar News, बोले राज्य सरकार के लिए दुआ करें आजमीन ए हज