Home > Crime > Sonari Fighting : सोनारी में चाऊमीन दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला चप्पल दुकानदार व उसके भाई के साथ की मारपीट

Sonari Fighting : सोनारी में चाऊमीन दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला चप्पल दुकानदार व उसके भाई के साथ की मारपीट

जमशेदपुर : ( Sonari Fighting) सोनारी थाना क्षेत्र के गुदड़ी मार्केट में रविवार को चाऊमीन दुकानदार राजन ने अपने साथियों के साथ मिलकर चप्पल दुकानदार रीना देवी और उसके भाई हीरा के साथ मारपीट की है। रीना देवी को रविवार की रात 8:00 बजे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Sonari Fighting : तेल की छीट पड़ने पर हुआ विवाद

परिजनों ने बताया कि रीना देवी चाऊमिन दुकान के बगल में ही चप्पल की दुकान फुटपाथ पर लगाती है। राजन चाऊमीन बना रहा था तो तेल और पानी की छीट रीना तक पहुंच रही थी। मना करने पर राजन आक्रामक हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर रीना देवी की पिटाई कर दी। बचाने आए उसके भाई को भी पीटा गया। आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। तब जाकर रीना देवी की जान बची। घटना की शिकायत सोनारी थाना पुलिस से कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने रीना देवी के भाई को भी थाने पर बैठा लिया है। जबकि हीरा को काफी अंदरूनी चोट लगी है। Sonari Fighting 

इसे भी पढ़ें – Tatanagar Accident : टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, मौत के बाद सड़क जाम

समझौते का दबाव बना रही पुलिस

Sonari Fighting की घायल महिला का एमजीएम में हुआ इलाज

Sonari Fighting की घायल महिला का एमजीएम में हुआ इलाज

परिवार के लोगों की मांग है कि पुलिस हीरा का भी जल्द इलाज कराए। परिवार के लोगों का कहना है कि पुलिस दबाव बना रही है। पुलिस हीरा को डांट डपट रही है और कह रही है कि आइंदा चाउमिन दुकान के बगल में चप्पल की दुकान ना लगे। रीना देवी का कहना है कि अगर वह दुकान नहीं लगाएंगे तो फिर क्या करेंगे।

बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में समझौते का दबाव बना रही है। लोगों का कहना है कि रीना देवी के साथ मारपीट का वीडियो भी मौजूद है। लोगों का कहना है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। ताकि भविष्य में कोई महिला पर इस तरह हाथ ना उठा सके।

You may also like
Jubilee Park : साकची स्थित जुबली पार्क में 21 फरवरी से 7 मार्च तक वाहनों का प्रवेश बंद
Advocate: सुधार के नाम पर वकील समुदाय पर अंकुश लगाना चाहती है केंद्र सरकार, बोले कुलविंदर
Dhatkidih Firing : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली
Basketball : अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच जे. पी. सिंह का खेलो इंडिया में चयन, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने दी बधाई

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!