Jamshedpur : (Sonari Extortion Case) सोनारी में एक कारोबारी अक्षत आनंद से रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी मांगने वालों ने अक्षत आनंद को धमकी भी दी है। कहा गया है कि रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतना होगा। डरे सहमे अक्षत आनंद ने सोनारी थाने में मामले में केस दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुट गई है। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, अब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं। (Sonari Extortion Case)
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Drug Paddling : ड्रग्स के साथ गिरफ्तारी के मामले में मुख्य आरोपी फरार, तलाश में छापामारी
Sonari Extortion Case: मारपीट में व्यापारी घायल
अक्षत आनंद ने पुलिस को बताया है कि उनसे सोनारी के परदेशी पाड़ा के रहने वाले दो युवक रंगदारी की मांग कर रहे हैं। इन युवकों का नाम पूरनदेव चौहान और राकेश प्रसाद है। अक्षत आनंद का कहना है कि इन लोगों ने 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को उनसे रंगदारी की मांग की है और पुलिस को सूचना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसी वजह से अक्षत आनंद सहमे हुए हैं। अक्षत आनंद सोनारी थाना क्षेत्र के कागल नगर के सोनारी वेस्ट ले आउट में रोड नंबर आठ के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से परदेशी पाड़ा गए थे। वहां उनसे रंगदारी मांगी गई और देने से मना करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई। इस मारपीट में अक्षत आनंद को मामूली चोट भी आई है।