जमशेदपुर : (Soldier In Jail) झारखंड के जमशेदपुर शहर के जुगसलाई थाने में बागबेड़ा के रहने वाले सैनिक सूरज राय के साथ मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। पूर्व सैनिकों ने पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में सोमवार को जमशेदपुर में डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। पूर्व सैनिकों ने नारेबाजी की और इस मामले में पुलिस को दोषी बताया। प्रदर्शन करने के बाद पूर्व सैनिकों ने डीसी ऑफिस में विज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि मामले की जांच कराई जाए। जो भी दोषी पुलिसकर्मी हैं उन पर कार्रवाई हो। जुगसलाई थाना प्रभारी को अविलंब सस्पेंड करने की मांग की गई है। (Soldier In Jail)
Soldier In Jail : थाने के निजी चालक के चलते हुआ बवाल

Soldier In Jail मामले में डीसी ऑफिस आए पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला संयोजक राजीव रंजन
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला संयोजक राजीव रंजन ने बताया कि बागबेड़ा के रहने वाले सैनिक सूरज राय सेना में हवलदार हैं। उनके चचेरे भाई विजय राय के साथ जुगसलाई थाने की गाड़ी चलाने वाले एक निजी ड्राइवर से कुछ बहस हो गई थी। इस मामले सैनिक सूरज राय जुगसलाई थाने में शिकायत करने गए थे।
इसे भी पढ़ें – Iftar Party : धालभूम क्लब में आयोजित इफ्तार पार्टी में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो
मामले को ले कर सेना के अधिकारी गंभीर
आरोप है कि सूरज राय को देखते ही जुगसलाई थाने के पुलिसकर्मी आग बबूला हो गए। सूरज राय ने जब अपना परिचय दिया कि वह सैनिक हैं तो पुलिसकर्मी और भड़क उठे। आरोप है कि थाने में सूरज राय के साथ दुर्व्यवहार किया गया। उनके साथ मारपीट की गई और सूरज राय को जेल भेज दिया गया। सेना के अधिकारी भी इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। सेना के अधिकारियों ने इस मामले में डीजीपी से भी बात की है। इसके बाद डीजीपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। डीएसपी सीसीआर ने बताया कि डीजीपी के आदेश पर जांच शुरू कर दी गई है।