बोड़ाम : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी विजय मछुआ ने शुक्रवार को बोड़ाम प्रखंड के लयालम पंचायत के पुनसा गांव में आर्थिक मदद पहुंचाई। यहां कार्तिक भुइयां की माता का निधन हो गया था। इसकी सूचना झामुमो कार्यकर्ता राजेश कुशवाहा ने विजय मछुआ को दी थी। इसी के बाद विजय मछुआ ने राजेश कुशवाहा के जरिए परिजनों को मृतका के श्राद्ध कर्म के लिए आर्थिक मदद की। परिवार वालों ने इसके लिए विजय मछुआ को धन्यवाद दिया। इस मौके पर विश्वनाथ हांसदा के अलावा अन्य ग्राम वासी मौजूद रहे।
Boram : बोड़ाम प्रखंड के पुनसा गांव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी विजय मछुआ ने श्राद्ध कर्म में की आर्थिक मदद, Boram news, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, provided financial help in Shraddha rituals., Social worker Vijay Machhua of Jugsalai assembly constituency reached Punsa village of Bodam block