जमशेदपुर: जमशेदपुर कोर्ट के पास एक अधेड़ काफी दिनों से पड़ा हुआ था। अर्धनग्न पड़ा हुआ अधेड़ गंभीर रूप से बीमार था और पैर के नीचे घुटने के नीचे मांस को कीड़े ने खा लिया था। उसका पैर सड़ गया था। एक अधिवक्ता ने इसकी सूचना समाजसेवी रवि जायसवाल को दी। इसके बाद रवि जायसवाल अपनी टीम के साथ शुक्रवार को मौके पर पहुंचे और अधेड़ के पैर की मरहम पट्टी की। उसे सर्दी से बचाने के लिए जैकेट और अन्य कपड़े दिए। खाने का इंतजाम किया। रवि जायसवाल ने बताया की अधेड़ के पैर की हर तीसरे दिन पट्टी बदली जाएगी और उसे दवा भी दी गई है। ताकि वह ठीक हो सके।