जमशेदपुर : सामाजिक संस्था संकल्प एवं निर्माण ने शुक्रवार को जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में अतिथि के तौर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, कांग्रेस के नेता धर्मेंद्र सोनकर, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, समाजसेवी रवि जायसवाल, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, ज्योति मिश्रा आदि मौजूद रहे। संस्था के महासचिव सुनील प्रसाद ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में कुल 101 यूनिट रक्त संग्रह हुआ है।