जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में मंगलवार को कांवर यात्रा पर बनी भोजपुरी गीत की शूटिंग हुई। यह गीत मशहूर गायककार काशीनाथ सिंह की बेटी सोनाली पंकज सिंह ने गाया है। शूटिंग के दौरान सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में आजसू के वरिष्ठ नेता चंद्रगुप्त सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सोनाली पंकज सिंह भोजपुरी गीत अच्छा गाती हैं और वह लगातार तरक्की कर रही हैं। इनको देखने के लिए सूर्य मंदिर में लोगों की भीड़ जुड़ गई थी। सोनाली पंकज सिंह जमशेदपुर की एक उभरती हुई कलाकार हैं। उनके कई एल्बम आ चुके हैं। लोग भोजपुरी गीत के उनके एल्बम खूब पसंद कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – इंडिया गठबंधन का जमशेदपुर में डीसी ऑफिस के सामने पहला महाधरना, मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाया निशाना
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Piya Driver Dheere Chalaiha, Shooting of Bhojpuri song made on Kanwar Yatra in Surya Mandir of Sidhgora, जमशेदपुर न्यूज़, पिया ड्राइवर धीरे चलइहा, सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर में कांवर यात्रा पर बने भोजपुरी गीत की हुई शूटिंग