जेएसएससी की परीक्षा को लेकर 28 जनवरी और 4 फरवरी को लागू की गई है निषेधाज्ञा
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के 88 परीक्षा केंद्रों पर 28 जनवरी और 4 फरवरी को तीन पालियों में जेएसएससी (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) की परीक्षा होगी। इस परीक्षा को लेकर एसडीओ में धारा 144 लागू कर दी है। यह धारा 144 परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में लागू की गई है। इस दौरान संबंधित क्षेत्र में 5 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगा दी गई है। इन इलाकों में कोई सभा या भाषण देने पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ परीक्षार्थी ही प्रवेश पा सकेंगे। मोबाइल फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अंदर ले जाने पर भी पाबंदी है। इन इलाकों में किसी भी तरह के घातक हथियार बंदूक, पिस्टल, चाकू, फरसा, लाठी आदि ले जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में अगर किसी के पास किसी तरह के घातक हथियार पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्र के आसपास तेज आवाज वाले पटाखे दागे जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इस संबंध में एसडीओ धालभूम पीयूष कुमार सिन्हा ने शनिवार को आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि रविवार को जेएसएससी की परीक्षा होगी। यह परीक्षा सुबह 7:00 बजे से शुरू होगी। 4 फरवरी को भी परीक्षा होगी। इसलिए 28 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक और 4 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक धारा 144 लागू की गई है।